उत्तराखंड की हसीन वादियों में परिवार संग नजर आए विराट कोहली, तस्वीरें वायरल

Listen to this article

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से हार कर बाहर होने के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली बुधवार को पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ उत्तराखंड के नैनीताल में नजर आए।

जिसके बाद प्रदेश में उनके फैंस के बीच उन्हें देखने की उत्सुकता तेज हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली का हेलीकॉप्टर घोड़ाखाल मैं लैंड हुआ।

जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह मुक्तेश्वर के लिए निकल गए। हालांकि चौंकने वाली बात यह है कि विराट ने किसी भी प्रकार की कोई पुलिस सिक्योरिटी नहीं ली

और वह अपने पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड के साथ ही रवाना हुए। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वह कहां है या किसी को नहीं पता।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली नैनीताल कैंची धाम में नीम करोली बाबा के दर्शन करने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए हैं। हैं।

error: Content is protected !!