हरिद्वार 10 नवंबर 2022। पवित्र पावन गंगा नगरी के खड़खड़ी क्षेत्र स्थित बसंत गली के विशुद्धानंद आश्रम में 9 नवंबर को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं जगतगुरु आचार्य श्री गुरु दास महाराज की अमृतवाणी का अखंड पाठ संत महापुरुषों की उपस्थिति में एवं महामंडलेश्वर स्वामी हरि प्रकाश महाराज की सानिध्य में धूमधाम से संपन्न हुआ।
महामंडलेश्वर स्वामी हरि प्रकाश महाराज ने प्रथम वार्षिक समारोह की अध्यक्षता की। बसंत गिरी खड़खड़ी हरिद्वार के विशुद्धानंद आश्रम में अनेक संस्थाओं के संचालक सच्चिदानंद जी महाराज के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ-साथ श्रद्धांजलि समारोह भी आयोजित किया गया।
वार्षिक समारोह का आयोजन विशुद्धानंद आश्रम के युवा महंत श्री स्वामी रामानंद महाराज शिष्य ब्रह्मलीन महंत स्वामी सच्चिदानंद महाराज महाराज ने समस्त सृष्टि गणों के साथ मिलकर किया। उन्होंने समारोह में आए हुए सभी संत महंत श्री महंत एवं महामंडलेश्वर का स्वागत कर धन्यवाद करते हुए कहा किसी तरह से सभी संत महापुरुषों भविष्य में अभी आश्रम में पधार कर उन्हें अपना आशीर्वाद और सहयोग देते रहेंगे।
मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं प्रथम श्रद्धांजलि समारोह में आए हुए सभी संत जनों ने अपनी अपनी ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित कर वह महंत श्री स्वामी रामानंद को आशीर्वाद प्रदान किया।
समारोह में अनेक आश्रम एवं अखाड़ों के संत महापुरुषों ने भाग लिया और ब्रह्मलीन स्वामी महंत स्वामी महाराज के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और अपनी अपनी ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सभी संतो ने उनके युवा शिष्य महंत स्वामी रामानंद महाराज से अपेक्षा की कि वे अपने ब्रह्मलीन गुरु महंत स्वामी सच्चिदानंद द्वारा अधूरे रह गए कार्यों को वह पूरा करने के लिए अपना भरसक प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर भंडारा भी आयोजित किया गया संत महापुरुषों के साथ दूर-दूर से आए श्रद्धालु भक्तों ने भी भाग लिया।