क्या गैरसैंण में होगा विधानसभा सत्र! रितु खंडूरी ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

Listen to this article

गैरसैंण 8 नवंबर 2022। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण आज राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में शामिल होने भराड़ीसैंण विधानसभा भवन पहुंची।

इस मौके पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया गया। भराड़ीसैंण विधानसभा भवन पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष ने परिसर का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने सभा मंडप सहित भवन के विभिन्न कक्षों का मुआयना किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही 9 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियो को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए।

बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष अपने जनपद चमोली के तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान भराड़ीसैंण विधानसभा भवन पहुंची है।

क्या गैरसैंण में होने जा रहा विधानसभा सत्र?

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के भराड़ीसैंण पहुंचने से अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी शीतकाल विधानसभा सत्र देहरादून की वजह गैरसैंण में आयोजित हो सकता है।

जिस तरीके से राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ऋतु खंडूरी ने विधानसभा भवन का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए। कहीं ना कहीं एक बार राज्य में फिर गैरसैंण में विधानसभा सत्र के आयोजित होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

error: Content is protected !!