ब्रेकिंग : वनंतरा रिजॉर्ट में फिर लगी आग, आग लगने का पूरा वीडियो आया सामने

Listen to this article

 

हरिद्वार 30 अक्टूबर 2022। अंकिता हत्याकांड से चर्चा में आए पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के पुत्र पुलकित आर्य के वनंतरा रिजॉर्ट में रविवार सुबह आग लग गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी और मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन दोबारा आग लगने से एक बार फिर वनंतरा रिजॉर्ट और पुलकित आर्य की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर सर्दियों के मौसम में बंद पड़े रिसोर्ट में कैसे आग लग गई? पौड़ी के एडिशनल एसपी शेखर चंद सुयाल ने हरि टीवी से हुई बातचीत में बताया कि प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट लगने के कारण लगी है। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा उसकी जांच भी होगी। आपको बता दें 18 सितंबर की रात को वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के पद पर काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता भंडारी गायब हो गई थी। जिसका शव चिल्ला नहर में बैराज के पास 24 सितंबर की सुबह मिला थी। अंकिता की चैट में खुलासा हुआ था कि वनंतरा रिजॉर्ट एक अय्याशी का अड्डा बन चुका था और अंकिता पर किसी वीआईपी को स्पेशल सर्विस देने का दबाव बनाया जा रहा था। इसका जिक्र अंकिता ने अपने दोस्त से व्हाट्सएप में हुई चैट में किया था।

लेकिन जिस तरह से जल्दबाजी में रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलवाया गया और उसके अगले दिन वहां पीछे स्थित आंवला कैंडी की फैक्ट्री में आग लगी थी इससे तमाम लोगों की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े होने लगे और साथ ही प्रदेश में अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग होने लगी। हालांकि जांच फिलहाल एसआईटी के हाथ में है और जांच कितनी इमानदारी और सत्यता के आधार पर होगी इसका पता तो आने वाले समय में ही लग पाएगा। लेकिन फिलहाल लोग आग लगने की खबर मिलने के बाद सोशल मीडिया पर सबूत मिटाने जैसे तमाम सवाल खड़े कर रहे हैं।

error: Content is protected !!