हरिद्वार 29 अक्टूबर 2022। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार का बोलबाला इतना हो चला है कि जगह-जगह सरकारी दफ्तरों में बिना घूस लिए काम नहीं हो रहा है।
आज इसी से जुड़ा एक और मामला सामने आया जब हरिद्वार तहसील में देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने रजिस्ट्रार कानूनगो राजेश मारवा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। विजिलेंस की टीम बंद कमरे में रजिस्ट्रार कानूनगो से काफी देर तक पूछताछ करती रही और बाहर कर्मचारियों और वकीलों की भारी भीड़ जमा हो गई।
बताया जा रहा है कि रजिस्ट्रार कानूनगो आज किसी काम के बदले मोटी रिश्वत ली थी इसकी शिकायत पहले ही विजिलेंस से की जा चुकी थी। काम के बदले ली गई रिश्वत पकड़ते ही विजिलेंस की टीम ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।