ब्रेकिंग : मोटरसाइकिल ठीक करने वाले मिस्त्री ने दिया था साथियों संग बैंक मालिक से लूट की घटना को अंजाम

Listen to this article

घटना का विवरण :- दिनांक 15.10.2022 को विनोद कुमार पुत्र स्व0 हुकुम सिंह चौहान निवासी अत्मलपुर बौगला हरिद्वार के द्वारा थाना कार्यालय आकर तहरीर दी कि दिनांक 14.10.2022 को साँय 08 बजे मैं अपने पंजाब नेशनल बैंक के मिनी बैंक से अपने घर अतमल पुर बोंगला वाया पुराना पथरी पावर हाउस से नहर पटरी होते हुये जा रहा था, तभी पुराना बिजली घर कावड पटरी के पास बहादराबाद हरिद्वार 2 अज्ञात मोटर साईकिल सवार लोगो द्वारा मुझे रोक कर मुझे तमन्चा दिखा कर मेरा पैसो से और अन्य दस्तावेजो से भरे बेग को लूट कर भाग गये थे, जिसमें कुल 1,22,530 रुपये नगद व कुछ दस्तावेज थे जिसके आधार पर थाना हाजा पर थाना बहादराबाद पर मु0अ0स0-411/2022 धारा 392 आदि पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान पीड़ित द्वारा अपने दस्तावेजो को चेक करने पर उपरोक्त घटना कुल ₹55000 की लूट होना प्रकाश में आया।

घटना का अनावरण :- उक्त घटना से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पर्यवेक्षण मे थाना और एस.ओ.जी की कुल 4 टीमो का गठन किया गया। मुकदमा उपरोक्त मे घटनास्थल के आसपास आने-जाने वाले मार्गो पर लगे करीब 400 CCTV कैमरो का बारीकी से अवलोकन किया गया। पीड़ित के मिनी बैंक के पास लगे सभी सी.सी.टी.वी केमरो को करीब 4 से 5 दिन के कैमरों का अवलोकन किया गया। पीड़ित के बैंक मे पिछ्ले 1 माह मे आये सभी ग्राहको की जानकारी लेकर एक डाटा बेस तैयार किया गया। थाना सिडकुल, रानीपुर, बहादराबाद मे पिछले 15 वर्ष मे लूट ,डकेती चोरी, छिनोती जैसे अपराध मे प्रकाश मे आये अभियुक्तो का भौतिक सत्यापन किया गया। सी.सी.टी.वी के अवलोकन से उक्त घटना मे कुल 2 मोटर साईकिलो पर कुल 4 लोगो द्वारा घटना कारित किये जाना प्रकाश मे आया। एस.ओ.जी टीम द्वारा सर्विलांस की सहायता ली गई साथ ही साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एंव थाना क्षेत्रान्तर्गत जगह जगह वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। दिनांक 27.10.2022 को दौराने सुरागरसी पतारसी तलाश माल मुलज्मिमान के मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि बैंक संचालक के साथ हुई लूट की घटना करने वालेअभियुक्तगण दो मोटर साईकिलो में सवार होकर कलियर की ओर से बहादराबाद आने वाले है, जो कि आज फिर किसी घटना को अन्जाम देने की फिराक मे है। अगर जल्दी किये जाये तो पकडे जा सकते है । मुखबिर के बताये अनुसार पॉवर हॉउस के पास रोड के किनारे अभियुक्तगणो का इन्तजार करने लगे कुछ समय बाद कावंड़ पटरी मार्ग की तरफ से पॉवर हॉऊस की ओर 02 मोटर साईकिलो मे 04 व्यक्ति आते दिखाये दिये जिनको रुकने का इशारा किया तो हम पुलिस वालो को अचानक अपने सामने देखकर सकपकाकर वापसमुड़ने लगे जिन्हे हम पुलिस पार्टी द्वारा एकदम घेर घोटकरआवश्यक बल प्रयोग कर चारो व्यक्तियों को पॉवर हॉउस के रास्ते पर पकड़ लिया ।

अपराध करने का तरीका :- अभियुक्तो द्वारा बताया कि अक्षय और अंकित पुर्व मे सदर कोतवाली सहारनपुर से जेल जा चुके है। वही पर इन दोनो द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी। अंकित की सहारनपुर मे मोटर साईकिल ठीक करने की दुकान है और अक्षय की इंदिरा नगर मे चाय समौसे की दुकान है। अक्षय के मोहल्ले के ही रहने वाले मोनू और सूरज भी इनके अपराध मे शामिल हो गये। इन लोगो द्वारा पुछताछ मे यह भी स्वीकार किया है कि इस घटना से करीब 1 माह पुर्व इन चारो द्वारा उक्त घटना कारित करने हेतु रेकी की थी। लूट करने के बाद सभी अपराधी सहारनपुर पहुच कर आपस मे लूटे हुए पैसे बांट लिये।

अभियुक्तगणो का नाम पता :-

(1) अक्षय पंडित पुत्र कृष्ण शर्मा नि0 इन्दिरा कॉलोनी ओझा वाली गली संजय मॉडल स्कूल के पास थाना कोतवाली सदर जनपद सहारनपुर उम्र 24 वर्ष

(2) अंकित कुमार पुत्र पाला नि0 ग्राम सन्तागढ़ शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात सहारनपुर उम्र 23 वर्ष (3) मोनू कुमार पुत्र हरवीर सिंह नि0 रानीपुर बाहदी थाना नकुड़ सहारनपुर उ0प्र0 हाल किरायेदार सहदेव मलिक पुत्र ओम प्रकाश नि0 इन्दिरा कॉलोनी पेपर मिल रोड़ थाना कोतवाली सदर सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 25 वर्ष

(4) सूरज पुत्र सहदेव मलिक नि0 इन्दिरा कॉलोनी पेपर मिल रोड़ थाना कोतवाली सदर जनपद सहरारनपुर उ0प्र0 उम्र0 19 वर्ष

बरामदगी :-

1- हीरो स्पेलेण्डर प्लस मोटर साइकिल संख्या UP11M6614

2- बजाज पल्सर मोटर साइकिल संख्या UP11BW5247 ( घट्ना मे प्रयुक्त वाहन)

3- 02 अदद तमंचा 315 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर ( अक्षय और अंकित से बरामद)

4- कुल 44200/- रुपये नगद

( अंकित से कुल –15,600 रुपये अक्षय से कुल – 13,100 रुपये मोनू से कुल – 7000 रुपये

सूरज से कुल – 8500 रुपये)

5- वादी के दस्तावेज/बैग (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी)

अभियुक्तगणो का आपराधिक इतिहास :-

1-मु0अ0स0 411/2022 धारा 392/34/411 भादवि बनाम अक्षय पण्डित आदि

2-मु0अ0स0 417/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम अक्षय पण्डित

3-मु0अ0स0 418/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम अंकित कुमार

4-मु0अ0स0 281/2022 धारा 392 भादवि बनाम अक्षय पण्डित आदि चालानी थाना रानीपुर

5- मु.अ.स 046/2022 धारा 147,148,149,307,323,342,506 भा.द.वि थाना जनकपुरी जनपद सहारनपुर , उ.प्र

आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थानो मे भी की जा रही है।

पुलिस/ सर्विलांस टीम मे शामिल सदस्य :-

1-SI नितेश शर्मा थानाध्यक्ष थाना बहादराबाद

2- उप. निरी. रंजीत तोमर प्रभारी SOG हरिद्वार

3-उ0नि0 आनन्द मेहरा चौकी प्रभारी बाजार

4- उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज प्रभारी चौकी शान्तरशाह

5- हेड का. सुंदर लाल SOG

6- का. हरवीर SOG

7- कानि0 1055 सुनील चौहान 8- कानि0 1048 अमित भट्ट 9- का. वसीम SOG

10- का. अजय SOG

11- कानि0 702 कुशलानन्द 12- का. नरेंद्र SOG

13- कानि0 1132 रणजीत सिंह 14 का. मनोज SOG

15- कानि0 442 सुशील चौहान 16. का. पदम SOG

17-का. मुकेश चौहान कोतवाली नगर 18का. अशोक रूडकी एस.ओ.जी

19-का. निर्मल रांगड थाना कनखल

20-का. प्रेम कोतवाली ज्वालापुर

21 – का. मुकेश नेगी

22 – का. मदन

23- का. विरेंद्र चौहान

error: Content is protected !!