ब्रेकिंग : केदारनाथ और बद्रीनाथ के दौरे पर आ रहे पीएम मोदी, रोपवे प्रोजेक्ट का भी करेंगे शिलान्यास, जाने मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Listen to this article

देहरादून 18 अक्टूबर 2022। दीपावली से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है, भोलेनाथ के भक्त पीएम मोदी 21 अक्टूबर को केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं जहां वे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना और पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में केदारनाथ के अलावा बद्रीनाथ में भी पूजा अर्चना और पुनर्निर्माण कार्यो का निरीक्षण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इतना ही नहीं अब केदारनाथ जाने वालों के लिए भी खुशखबरी की खबर आ रही है प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे में रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम

7:25 बजे दिल्ली से केदारनाथ हेलीपैड के लिए प्रस्थान

8.30 दर्शन और पूजन

9.00 रोप वे शिलान्यास करेंगे

9.10 शंकारा चार्य समाधि दर्शन करेंगे।

9.25 मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे साथ ही मजदूरों से बात करेंगे।

9.45 सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और श्रमजीवियो से मुलाकात करेंगे।

वहां से हेलीपेड से बद्रीनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे

11 बजकर 25 मिनट पहुचेगे हेलीपेड

11:30 बजे बद्रीनाथ मन्दिर में करेगे पूजा अर्चना

12:05 बजे साकेत चौक के पास मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का करेगे निरीक्षण।

12:30 बजे माणा गांव में लोगो को करेगे सम्बोधित।

2 बजे रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेगे

अन्य निर्माण कार्याे का देखेगे

5 बजे से 5: 40 तक बद्रीनाथ में होने वाले निर्माण और होटल की थीम का persentaion.

रात्रि विश्राम बद्रीनाथ

22 अक्टूबर

सुबह 7:15 पर होटल से कार द्वारा हेलीपैड

7:25 पर हेली से देहरादून के लिए रवाना।

error: Content is protected !!