उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले के बाद आयोग द्वारा कराई गई तमाम भर्तियों में गड़बड़ी की साक्ष्य सामने आने लगे हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा कराए जाने वाली 23 परीक्षाओं को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को स्थानांतरित कर दिया और लोक सेवा आयोग ने भी त्वरित फैसले लेते हुए जल्द ही सभी परीक्षाओं को कराने का निर्णय लिया और परीक्षाओं के लिए कैलेंडर भी जारी कर दिया गया। इसी से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है जहां लोक सेवा आयोग ने लेखपाल के कुल 563 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। जिसमें पटवारी के 391 पद और लेखपाल के 172 पद हैं।
ब्रेकिंग : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 563 पदों पर भर्तियों के लिए जारी की विज्ञप्ति, देखें कैसे करे आवेदन
