हरिद्वार 9 अक्तूबर 2022। हरिद्वार त्रिस्तरीय नगर पंचायत चुनाव के नतीजे के बाद भाजपा ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 44 मे से कुल 14 सीटें जीती और नतीजे आने के बाद से ही भाजपा संगठन बोर्ड बनाने की जोड़ तोड़ में लग गया और इसका नतीजा भी यह रहा कि अब भाजपा पहली बार अपना बोर्ड गठन करने जा रहा है।
नतीजों के बाद लगातार बसपा और निर्दलीय नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों ने भाजपा का दामन थामा और भाजपा का ग्राफ बढ़ता चला गया। हाल ही में भाजपा ने आदमपुर सीट से किरण चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी घोषित किया तो वहीं अब भाजपा ने हरिद्वार पंचायत चुनाव मे अमित कुमार चौहान पुत्र उद्देश कुमार वार्ड 12 जमालपुर कला को ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष पद हेतु पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर उन्हें प्रत्याशी घोषित किया गया है।