ब्रेकिंग : 30 लाख के फोन पाकर खुश हुए हरिद्वार वासी, क्या है मामला

Listen to this article

हरिद्वार 7 अक्टूबर 2022। हरिद्वार पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न थानों क्षेत्र में खोये हुए 184 मोबाईल फोनों को दीपावली से पहले खोजकर वास्तविक मालिकों को सौंपा गया। मोबाईल स्वामियों के चेहरे की खुशी देखने लायक थी।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार में गुमशुदा मोबाईल फोनों को रिकवर करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन निहारिका सेमवाल के कुशल निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में जनपद में मोबाईल रिकवरी के लिए अलग-अलग तीन टीमों का गठन कर अभियान चलाया गया।

खोये मोबाइल फोन वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके पीड़ितों के चेहरों पर दीपावली त्योहार से पहले हरिद्वार पुलिस द्वारा मुस्कान लाते हुए उन्हे उनके खोए मोबाइल खोजकर लौटाए गए। इनमें से कुछ मोबाइल फोन कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार आए कांवड़ियों के तथा कुछ मोबाइल फोन स्थानीय निवासियों के हैं।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के हाथों खोए हुए मोबाइल वापस पाने पर लक्सर निवासी मंयक देव, देहरादून निवासी जगपाल सिंह, मनप्रीत प्रजापति निवासी ज्वालापुर, नाथीराम कश्यप निवासी ज्वालापुर, बहादराबाद निवासी महेश, कनखल निवासी नरेन्द्र निगम आदि के चेहरे की खुशी वाकई देखने लायक थी।

जनपद हरिद्वार के समस्त थानों क्षेत्रों में खोए मोबाईल फोनों के सम्बन्ध में नियुक्त टीमों द्वारा कार्यवार्ही करते हुए माह जनवरी 2022 से सितंबर 2022 तक खोये हुए विभिन्न कम्पनी के कुल 184 मोबाईल फोनों को खोजने में सफलता प्राप्त की गयी।

अभियान के दौरान नियुक्त टीमों द्वारा कड़ी मेहनतए लगन व आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए भारत के विभिन्न राज्यों की पुलिस से सम्पर्क स्थापित कर सर्विलांस के माध्यम से बड़ी संख्या में उक्त गुमशुदा मोबाइल को खोजने में सफलता प्राप्त की गयी। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 29,75,057 होनी पाई गयी है।

अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी ऑप्स/नोड़ल अधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में टीम द्वारा निम्नानुसार कार्यवाही की गयी :-

1-साइबर क्राइम सैल़ एवं सी0आई0यू0 हरिद्वार – 141 phones

2& सी0आई0यू0 रुड़की – 43 phones

पुलिस टीम :-

निरीक्षक नरेन्द्र बिष्ट (प्रभारी सीआईयू/साईबर क्राईम सैल)

उ0नि0 जहांगीर अली

का0 शक्ति सिंह गुसांई (साइबर क्राईम सैल)।

का0 अरुण कुमार (साइबर क्राईम सैल)।

का0 योगेश कैन्थौला (साइबर क्राईम सैल)।

का0 विवेक यादव (सीआई यू हरिद्वार)

का0 अशोक (सीआई यू रुड़की)

का0 महिपाल (सीआई यू रुड़की)

का0 नितिन (सीआई यू रुड़की)

का0 उमेश (सीआई यू हरिद्वार)

Company name – Numbers

Vivo 47

Oppo 34

Relame 33

Redmi 29

Samsung 20

Oneplus 06

Infinix 03

Lava 02

Techno 02

Moto 02

Poco 01

Itel 01

Iqoo 01

Asus 01

Intex 01

Iphone 01

 

Total 184

error: Content is protected !!