दिल्ली से आए वकीलों के साथ पहुंचे बॉबी कटारिया,ACGM 2 कोर्ट में बॉबी कटारिया ने किया सरेंडर। उत्तराखंड की सड़कों पर खुलेआम शराब पीने का है बॉबी कटारिया पर आरोप ।यूट्यूबर बॉबी कटारिया पहुंचा दून कोर्ट कोर्ट में पेश हुआ।
सीजीएम एडिशन सेकंड संजय सिंह की अदालत में हुआ पेश।पुलिस से बचने का कर रहा था प्रयास कुर्की की भी कार्रवाई पुलिस ने कर दी थी तेज।यूटूबर बॉबी कटारिया की हुई ज़मानत।25 हज़ार का लगा मुचलका । बाबी कटारिया के वकील विवेक ने दी जानकारी।
देहरादून दून पुलिस को बार-बार गच्चा देने वाला यूट्यूबर बॉबी कटारिया पहुंचा दून कोर्ट कोर्ट में पेश हुआ है। विवादित यूट्यूबर बॉबी कटारिया सड़क पर खुलेआम शराब पीना सिगरेट पीना है, इसकी आदत में शुमार डीजीपी के निर्देशों पर दून पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा।लगातार पुलिस से बचने का कर रहा था प्रयास कुर्की की भी कार्रवाई पुलिस ने कर दी थी तेज।