हरिद्वार 3 अक्टूबर 2022। आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी और विधायक दिनेश मोहनिया ने हरिद्वार पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिनेश मोहनिया ने अंकिता भंडारी प्रकरण पर सरकार को घेरा। दिनेश मोहनिया ने सरकार पर अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की जांच में हीला हवाली का आरोप भी लगाया।
मोहनिया ने कहा कि जिस वीआईपी के आने से पहले अंकिता भंडारी पर अनैतिक कार्य के लिए दबाव बनाया जा रहा था। उस वीआईपी का नाम सरकार को उजागर करना चाहिए। आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार की नीतियों और कार्य शैली पर भी सवाल उठाए गए।
आपको बता दें कि अंकिता हत्याकांड के बाद लगातार प्रदेश भर में राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा धरने प्रदर्शन कर अंकिता को न्याय दिलाने की मांग की जा रही है। बीते रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी अपने फेसबुक पेज से अंकिता हत्याकांड से जुड़े वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग की थी।
उसके बाद दिल्ली में आप आम आदमी पार्टी के विधायक और उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने भी हरिद्वार में प्रेस वार्ता कर यही मांग की है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, हरिद्वार जिला अध्यक्ष संजय सैनी और आप कार्यकर्ता मौजूद थे।