उत्तराखंड के दुर्गम पहाड़ी इलाकों को किया जाए विकसित – श्रीमहंत हरि गिरि

इस खबर को सुनें

हरिद्वार । सोमवार को हरिद्वार के कनखल स्थित जगद्गुरू आश्रम में पवित्र छड़ी यात्रा का विधि विधान से जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम , निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य कैलाशानंद गिरि व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं मनसा मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज , अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद महामंत्री एवं जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरि महाराज व जूना अखाड़ा अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज ने पूजन किया । इस अवसर पर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि सनातन धर्म के प्रति श्रद्धालु भक्तों को जागरूक करने के उद्देश्य से जूना अखाड़ा द्वारा पवित्र छड़ी यात्रा का तीर्थनगरी हरिद्वार के मठ – मंदिरों , आश्रमों व अखाड़ों के साथ – साथ पूरे उत्तराखंड में यात्रा कर सनातन धर्म और संस्कृति को बढ़ावा देने का काम करेगी ।

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए संत समाज ने हमेशा अग्रिम भूमिका निभाई है । जूना अखाड़े की ओर से शुरू की गई छड़ी यात्रा संपूर्ण भारत के विकास व सौभाग्य का मार्ग खोलेगी । उन्होंने कहा कि छड़ी यात्रा के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार – प्रसार और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा । उन्होंने कहा कि इस्लाम आतंकवाद का पर्याय और पाकिस्तान इसकी जननी है जब तक वो रहेगा तब तक भारत ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व की समस्या बन गई है , उन्होंने कहा कि अब बद्रीनाथ और केदारनाथ में भी मुस्लिम लोग भगवा कपड़ा पहनकर और कलावा बांधकर मंदिरों में प्रवेश कर प्रसाद बेच रहे हैं । गुजरात गरबा में फेक आईडी बनाकर प्रवेश करने से पहले गुजरात पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है गुजरात पुलिस को आर्शीवाद है ।

पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर आचार्य पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा कि जूना अखाड़ा के संरक्षक हरिगिरि महाराज के नेतृत्व में सन्यासी , साधु – संत पवित्र छड़ी यात्रा निकालकर सनातन परम्परा के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर सनातन धर्म और संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन कर रहे हैं ।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि जूना ने अखाड़ा के सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज के सानिध्य में पवित्र छड़ी यात्रा को तीर्थ नगरी भ्रमण कराया जा रहा है , इसी परिपेक्ष में निमंत्रण दे कर पवित्र छड़ी यात्रा का विधि विधान से पूजन किया गया । जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्श्रम आशीर्वाद देकर विदाई करेंगे । उन्होंने कहा कि यात्रा का इस क्षेत्र में आगमन का तात्पर्य ही यह है की क्षेत्र प्रगति और उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा । देव छड़ी उत्तराखंड के जिस जिस क्षेत्र से होकर गुजरेगी उस क्षेत्र में धन और धान्य की ईश्वर की अनुपम कृपा बरसेगी । अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अ श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि गरबा मां भग को प्रसन्न करने की एक साधना है लेकिन गरबे में अन्य धर्म को मानने वाले लोगों को तभी आने का अधिकार है जब वह हिंदू धर्म को अपनाएं और हमारे देवी – देवताओं में आस्था और विश्वास कर परंपराओं को मानकर हमारे इष्ट देवों में अपनी आस्था जताएं तभी वह गरबा में आने का अधिकार रखते हैं , परंतु अपनी आईडी छिपा कर आना हमारी परंपराओं से खिलवाड़ करना यह हम बर्दाश्त नहीं करेंगे । गुजरात की पुलिस ने समय रहते फेक आईडी बनाकर गरबे में प्रवेश करने वालों को समय रहते गिरफ्तार कर सनातन परंपरा को बचाने का काम किया है इसलिए गुजरात की पुलिस बधाई के पात्र हैं ।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने कहा कि यह देव कृपा है हम सबके बीच इतनी पावन छड़ी यात्रा शुरुआत यहां हुई । छड़ी का आगमन इस क्षेत्र पर ईश्वरीय कृपा है । उत्तराखंड के चारोंधाम की यात्रा के बाद जब – जब पवित्र छड़ी जिस – जिस स्थान पर जाएगी या होकर गुजरेगी उस स्थान पर देव ईश्वर की विशेष कृपा बरसेगी । उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों को विकसित किया जाना बहुत जरूरी है । नगर भ्रमण हेतु कनखल पहुंचने से पूर्व माया देवी मंदिर में जूना अखाड़े के राष्ट्रीय संरक्षक एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरी गिरी महाराज अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरी महाराज के सानिध्य में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एवं वर्तमान में उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता रविंद्र सिंह उनकी पत्नी कमला देवी , उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता रमन यादव और रुचि मंडल ने पवित्र छड़ी की पूजा – अर्चना कर परिक्रमा देते हुए रवाना किया । पवित्र छड़ी श्रीमहंत राष्ट्रीय सचिव , श्रीमहंत महेश पुरी , श्रीमहंत शैलेंद्र गिरि , सुरेशानंद सरस्वती आदि साधु – संतों के साथ हर – हर महादेव के जयघोष के बीच परिक्रमा यात्रा रवाना हुई ।

इस दौरान श्रीमहंत प्रेम गिरी , श्रीमहंत महेश गिरी , श्रीमहंत शैलेन्द्र गिरी , महंत राजेंद्र गिरी , महंत महाकाल गिरी , महंत धीरेंद्र गिरी , महंत हीरा भारती पुरी , महंत सुरेशानंद सरस्वती , महंत पशुपति गिरी , महंत राज गिरी , महंत तूफान गिरी , महंत बलदेव पुरी , महंत अमृत पुरी , महंत गणेशानंद गिरी , महंत आदित्य गिरी , महंत भीम गिरी , महंत केशव गिरी आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *