ब्रेकिंग : इस विभाग में 990 पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Listen to this article

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मौसम विभाग में साइंटिफिक असिस्टेंट पद पर बंपर भर्ती निकाली है। एसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, भारतीय मौसम विभाग (IMD) में साइंटिफिक असिस्टेंट की कुल 990 वैकेंसी है। साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर करना है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2022 है।

एसएससी साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क चालान के माध्यम से जमा करना है। चालान जमा करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2022 है। नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार 18 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन के बाद उसमें संशोधन 25 अक्टूबर तक कर सकेंगे। साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन दिसंबर के आखिरी सप्ताह में किए जाने की उम्मीद है।

साइंटिफिक असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 साल है। आरक्षित वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।

error: Content is protected !!