ब्रेकिंग : यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने दिल्ली में किया सरेंडर, बी वारंट पर उत्तराखंड लाएगी पुलिस

Listen to this article

उत्तराखंड के देहरादून में सड़क पर ट्रैफिक रोक कर शराब पीने के मामले में यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा गैर जमानती वारंट और इनाम घोषित किया गया था। तो वहीं कुर्की के डर से अब बॉबी कटारिया ने दिल्ली में सरेंडर कर दिया है और उत्तराखंड पुलिस अब बॉबी कटारिया को दिल्ली से उत्तराखंड जाने की तैयारी कर रही है।

उत्तराखंड पुलिस बॉबी कटारिया को बी वारंट पर दिल्ली से उत्तराखंड लाएगी। आपको बता दें कि अगस्त में उत्तराखंड के देहरादून आए बॉबी कटारिया ने की किमाड़ी रोड पर ट्रैफिक रोक कर शराब पीते हुए एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था, जिसमें लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी तीखी प्रतिक्रिया दी थी और कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद डीजीपी अशोक कुमार ने देहरादून पुलिस कप्तान को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद 11 अगस्त को देहरादून के कैंट थाने में बॉबी कटारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इससे पूर्व बॉबी कटारिया ने उत्तराखंड पुलिस को सोशल मीडिया पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दी थी।

इस मामले में उसे कई बार बुलाने के लिए पुलिस ने नोटिस भी जारी किया था। लेकिन वहां उपस्थित नहीं हुआ, और गैर जमानती वारंट लेने के बाद पुलिस ने उसके घर की कुर्की पर नोटिस चस्पा लगा दिया था। वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस राइट में सिगरेट पीने के मामले में भी उसकी तलाश कर रही थी।

इंस्पेक्टर कैंट राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 5 दिन पहले ही बॉबी कटारिया ने दिल्ली में सरेंडर कर दिया है। इसकी सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस ने उसे दून लाने की तैयारी भी शुरू कर दी है, उसे आज यानी 1 अक्टूबर को बी वारंट पर दून लाया जाएगा।

error: Content is protected !!