ब्रेकिंग : अंकिता भंडारी हत्याकांड में दोषियों को फांसी देने की मांग तेज, हरिद्वार और देहरादून में हुए विरोध प्रदर्शन

Listen to this article

महानगर कांग्रेस ने की दोषियों को फांसी देने की मांग

हरिद्वार 24 सितंबर 2022। महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वाधान में आज चंद्राचार्य चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस का ये आरोप था कि भाजपा के तीन बार दर्जाधारी मंत्री रहे डॉ विनोद आर्य के पुत्र पुलकित आर्य ने अपने रेसोर्ट पर अपनी ही कर्मचारी अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या कर दी है। पूर्व राज्य मंत्री डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि आरएसएस से आशीर्वाद प्राप्त पूर्व दर्जा धारी मंत्री जो कि 3 बार दर्जा धारी मंत्री रहे उस के दबाव में उनके पुत्रों ने जमकर अकूत संपत्ति अर्जित की।

आज उनके छोटे पुत्र पुल्कित आर्य ने चीला स्थित कथित दवाई फैक्ट्री बनाने के नाम पर रिसोर्ट बनाया और 22 दिन पूर्व नौकरी करने हाई बालिका को 5 दिन पूर्व मारकर गंगा में डाल दिया। हम सब कांग्रेस जन इन सब को फांसी देने की मांग करते हैं। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि मात्र एक छोटी सी फार्मेसी से अभी कुछ समय पूर्व उन्होंने अपार साम्राज्य खड़ा कर लिया, आज इनका घड़ा फूट गया है। इनके बेटे ने 10वीं में, 12वीं में तथा बी ए एम एस में किसी अन्य व्यक्ति द्वारा परीक्षा देते हुए पकड़े गए परंतु इनकी सरकार द्वारा पैरवी ना होने पर सब केसों में बरी हो गए, क्योंकि सरकार भाजपा की है।

उन्होंने कहा उत्तराखंड में महिलाओं को इस्तेमाल करना भाजपा का प्रचलन हो गया है, इस्तेमाल करो और फेंक दो। इसके उत्तराखंड में अनेक उदाहरण हैं परंतु आज तक किसी भी भाजपाई पर कोई दंडात्मक कार्रवाई ना होना अपने आप में एक प्रश्न चिन्ह है।महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे ने कहा कि यह सत्ताधारी लोग शासन प्रशासन पर दबाव बनाकर सबूतों को नष्ट करने का कार्य कर रहे हैं यदि ऐसा हुआ तो इस बार कांग्रेस चुप नहीं रहेगी और जो पूर्व में हुआ उसकी पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी। ये सभी जनता के सामने ही नग्न हो चुके हैं। यदि इन पर फास्ट ट्रैैक के अंतर्गत कार्रवाई नहीं हुई तो विधानसभा घेरी जाएगी। पूर्व राज्य मंत्री नईम कुरैशी, प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर, पार्षद उदयवीर चौहान ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले ही बेटियों का सरेआम शोषण कर रहे हैं। उनकी हत्या कर रहे हैं। अभी जनता की समझ में यह नहीं आ रहा है। महिलाओं को इन भाजपाईयों को देखकर रास्ता बदल लेना चाहिए अथवा घरों के दरवाजे बंद कर लेने चाहिए। रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी रहे राजवीर चौहान, नगर ज्वालापुर अध्यक्ष यशवंत सैनी तथा कनखल ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने कहा कि हमें यह भी संदेश जनता को देना है कि कोई भी मां बहन या बेटी भाजपा के किसी प्रतिष्ठान पर नौकरी ना करें क्योंकि यह भेड़िये कब किसकी जान ले लेंगे मालूम नहीं।

कार्यक्रम में चौधरी बलजीत सिंह, हाजी रफी खान, बी एस तेजियान प्रदेश सचिव, कैलाश प्रधान अध्यक्ष सुभाषनगर, दिनेश पुंडीर प्रदेश सचिव, जितेंद्र सिंह महासचिव, शुभम जोशी प्रदेश सचिव आईटी, मनोज सैनी, तहसीन अंसारी पार्षद, हरद्वारी लाल, ब्रजमोहन बर्थवाल, सत्येंद्र वशिष्ठ, रईस अब्बासी, जितेंद्र चौधरी, करण सिंह राणाा, राजेश चौहान, हरिशंकर प्रसाद, एल एस रावत, अजय दास महाराज, श्याम सुंदर, जोगिंदर प्रधान, त्रिपाल शर्मा, बी के सिन्हा, दीपक कोरी, बलराज डाबड़े, कालूराम, आदि उपस्थित रहे।

आप ने भी की फांसी की सजा की मांग

हरिद्वार 24 सितंबर 2022। आम आदमी पार्टी के हरिद्वार जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने अंकिता भंडारी की हत्या की निन्दा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है। आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय पर अंकिता भंडारी की हत्या पर रोष प्रकट करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ऐसी घटना की निंदा की। ” आप ” हरिद्वार जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि भाजपा की सरकार में आमजन सुरक्षित नहीं है। ख़ासकर महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों को लेकर भाजपा सरकार मौन है।

बात बात पर अपनी पीठ थपथपाने वाली भाजपा सरकार भाषणों में ही लोगों की सुरक्षा की बात करती जबकि हकीकत कुछ ओर है। उन्होंने कहा कि एक तरफ़ तो आज महिलाएं बाहरी परिवेश में काम करके बुलंदियों को छू रही है और दूसरी तरफ ऐसी जघन्य घटनाएं हो रही है। बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करने वाली भाजपा सरकार खुद ही बेटीयों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है और इस घटना से भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है। आम आदमी पार्टी की संवेदनाएं पूर्ण रूप से अंकिता भंडारी के परिवार के साथ है। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड सरकार से मांग करती है कि अंकित भंडारी के हत्यारों को कानून के तहत सख्त सज़ा दिलवाई जाएं। अन्यथा आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी। सभा में जिला संगठन मंत्री नवीन मारिया, मीडिया प्रभारी नवीन चंचल, वरिष्ठ नेता प्रवीण सिंह, शाइन अशरफ़, अअमनदी लोग उपस्थित रहे।

देहरादून में आम नागरिक उतरे सड़कों पर

रायवाला 24 सितंबर 2022। प्रतीत नगर रायवाला में उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के साथ हुए जघन्य अपराध के खिलाफ एक रैली निकाली गई।

जिसमें सभी क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि पुलकित आर्य और उनके साथियों को तुरंत फांसी की सजा हो और अंकिता को न्याय मिले।

error: Content is protected !!