ब्रेकिंग : 2016 से 2021 तक विधानसभा में हुई तदर्थ नियुक्तियां निरस्त करने का ऋतु खंडूरी ने शासन को भेजा अनुमोदन, विधानसभा सचिव निलंबित

Listen to this article

देहरादून 23 सितंबर 2022। विधानसभा बैक डोर भर्ती प्रकरण में आज विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करी गुरुवार देर रात जांच कमेटी ने अपनी 214 पेज की रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी थी। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जांच रिपोर्ट में 2016 ओर 2021 में जो तदर्थ नियुक्तियां हुई थी, उसमें अनियमितताएं हुई है, साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने कहा युवाओं को निराश नही होना है, अनियमितताओं पर कठोर कार्यवाही होगी। जांच समिति ने रिपोर्ट सौंपने में 20 दिन का वक्त लगा, विधानसभा के कर्मियों ने जांच में पूरा सहयोग दिया। जांच समिति ने इन नियुक्तियों को निरस्त करने की मांग की है। नियुक्तियों के लिए न विज्ञप्ति निकाली गई, न परीक्षा आयोजित हुई और सेवा योजना कार्यालय से भी डिटेल नही मांगी गई।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा वर्ष 2016 तक 150 नियुक्तियां, 2020 में 6 नियुक्तियां, 2021 में 72 नियुक्तियां को निरस्त करने के लिए शासन को अनुमोदन किया गया है। शासन का अनुमोदन आने के बाद इन नियुक्तियों को निरस्त किये जाने का निर्णय भी लिया जा सकता है। साथ ही विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

इतना ही नहीं 2011 से पहले हुई नियुक्तियों पर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि 2011 से पहले की नियुक्तियां रेगुलर है, उस पर भी लीगल राय ली जाएगी।

वर्ष 2012 से लेकर 2021 तक की नियुक्तियां तदर्थ थी, जिसमे शासन ने नियुक्तियों की आज्ञा दी थी, इसलिए शासन को अनुमोदन के लिए भेजा है।

error: Content is protected !!