ब्रेकिंग : कांग्रेस को एक और झटका, उपेक्षा और परिवारवाद का आरोप लगाकर अब प्रदेश महासचिव ने छोड़ी कांग्रेस

Listen to this article

 

हरिद्वार 21 सितंबर 2022। 2022 विधानसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस के हालात प्रदेश में कुछ ठीक नहीं है चुनाव मैं टिकट बंटवारे से लेकर चुनाव के दौरान भारी गुटबाजी देखने को मिली तो चुनाव के बाद भी कांग्रेस में यही हाल है कांग्रेस के बड़े नेता लगातार एक दूसरे पर इशारों इशारों में हमला बोल रहे हैं। तो वही हाल ही में कांग्रेस की पीसीसी का ऐलान होने के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने इस्तीफा दे दिया। तो आज एक और झटका कांग्रेस को हरिद्वार से लग गया जहां लक्सर से लंबे समय से विधानसभा टिकट की मांग कर रहे प्रदेश महासचिव प्रमोद खारी ने उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

बुधवार को एक निजी होटल में प्रेस वार्ता के दौरान प्रमोद खारी ने कहा कि मैं लगभग 20 साल से कांग्रेस की तन मन धन से सेवा कर रहा हूं और मैं आज बहुत आहत हूं कि मुझे अंत में कांग्रेस छोड़ने का फैसला लेना पड़ा क्योंकि उत्तराखंड में परिवारवाद फैलाकर पार्टी को खत्म करने का काम कर रहे हैं और सीधे तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर इसका ठीकरा फोड़ा।

उन्होंने कहा कि पार्टी में जमीनी स्तर पर काम करने वाले नेताओं की कोई सुध लेने वाला नहीं है और यहां पैराशूट प्रत्याशियों और चापलूस लोगों की भरमार है। आगे की रणनीति पर उन्होंने कहा कि वह गुरुवार को लक्सर में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं।

error: Content is protected !!