ब्रेकिंग : नैनीताल में दर्दनाक हादसा, कैंची धाम के पास कार पर गिरा बोल्डर, एक की मौत, तीन घायल

Listen to this article

नैनीताल 17 सितंबर 2022। उत्तराखंड में शनिवार को मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था और इसी के मद्देनजर सीएम धामी ने भी सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे। वहीं विगत एक दो दिन से उत्तराखंड की अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश लगातार जारी है, तो इसी के बीच पहाड़ों में पत्थर और चट्टानों के गिरने की भी खबरें आ रही हैं।

ऐसी ही एक घटना नैनीताल के कैंची धाम के पास हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हो गए। ‌शनिवार को अल्मोड़ा-भवाली नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा में एक कार पहाड़ी से गिरे एक विशालकाय बोल्डर की चपेट में आ गई।

हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार अन्य 3 लोग घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार यानि आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कैंची से 2 किमी आगे पाडली की ओर पहाड़ी से एक विशालकाय बोल्डर भरभराकर सड़क पर आ गिरा।

सड़क में गिरने के बाद बोल्डर ने खैरना की ओर जा रही कार संख्या- यूपी 21 सीयू-7632 को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयंकर था कि बोल्डर कार से टकराने के बाद नदी में जा गिरा।

इस हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, वही आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका उपचार चल रहा है।

error: Content is protected !!