रामानंद इंस्टीट्यूट में धूमधाम से मनाया गया इंजीनियर्स डे, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हुए शामिल

Listen to this article

हरिद्वार 15 सितंबर 2022। रामानंद इंस्टीट्यूट फार्मेसी एंड मैनेजमेंट हरिद्वार में गुरुवार को इंजीनियर्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने वेस्ट मटेरियल से मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सोलर कार, हाइड्रोलिक पुल और जेसीबी मॉडल ने हर किसी को आश्चर्यचकित कर दिया। पेट्रोल के प्रयोग और तकनीकी निर्भरता पर छात्र-छात्राओं की वाद-विवाद प्रतियोगिता में कई सकारात्मक समाधान और निष्कर्ष निकल कर सामने है।

रामानंद इंस्टीट्यूट में महान वैज्ञानिक मोक्षगुंदम विस्वेसवर्या के जन्मदिन पर आयोजित इंजीनियर डे का शुभारंभ बीटेक छात्र विकास की गणेश वंदना के साथ हुआ। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा और चारित्रिक शिक्षा का होना भी जरूरी है। उन्होंने रामानंद इंस्टीट्यूट फार्मेसी एंड मैनेजमेंट की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्थान के छात्र हर क्षेत्र में लगातार हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए संस्था के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्रपुरी और निदेशक वैभव शर्मा को बधाई दी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है।

आज देश की पहचान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से होती है। कॉलेज प्रबंध समिति के चेयरमैन और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने कॉलेज पधारने पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का स्वागत किया और बताया कि संस्थान में छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी प्रदान किए जाते हैं। निदेशक वैभव शर्मा ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को स्मृति चिन्ह देते हुए कॉलेज परिसर में पधारने पर धन्यवाद दिया और संस्थान की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष मनोज बंसल और सूरज राजपूत ने छात्र छात्राओं को इंजीनियर डे के बारे में बताया। इस दौरान वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें शिक्षक अंकित कर्णवाल के नेतृत्व वाली राजनंदनी, माधव चौहान, और आयुष चौधरी की टीम प्रथम, हर्ष, अनिवेश कर्णवाल, अभिषेक और विकास के टीम द्वितीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में हर्ष प्रथम, महिमा द्वितीय और अभिषेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि, जंकयार्ड में शिक्षक सुशील गिरी के नेतृत्व में सोलर कार बनाने वाले बिलाल प्रथम और वाटरफॉल का मॉडल बनाने वाले साहिल व ओंकार द्वितीय रहे। इनके अलावा ट्रेज़र हंट में पावर हाउस की टीम विजेता रही। टीम लीडर कोमल दिवाकर के निर्देशन में कुनाल, विपिन, सचिन, निखिल, आरज़ू, अनमोल, ओमकार और आकाश इस टीम में शामिल रहे।

इस अवसर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व दर्जाधारी कैलाश पंत, एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा, आरए शर्मा, डॉ मयंक गुप्ता, मनुज उनियाल, कुसुम लता, सचिन विश्नोई, प्रियंका वशिष्ठ, शिल्पा गिरी, अश्वनी जगता, नवीन धीमान, प्रियंका देवी, साक्षी उनियाल, बबिता गुप्ता, अंकित कर्णवाल, अमित कुमार, हिमानी चौहान, हिमांशु सतपुरी, कविता पालीवाल, कोमल दीवाकर,
कृति, प्रियांशु आर्य, रक्षिता, रोहित, विवेक जोशी, हर्षित,
संदीप बर्मन, संगीता, शिव धीमान, श्वेता रानी, सोनम जोशी, हिमांशु, दिव्या, नैना आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!