ब्रेकिंग : सचिवालय रक्षक पेपर लीक मामले में एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, चार गिरफ्तार

Listen to this article

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के साथ उत्तराखंड सचिवालय रक्षक भर्ती घोटाले की जांच वीएसटीएफ कर रही है जहां एक और पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने आरएमसी कंपनी के मालिक के भाई संजीव कुमार चौहान को गिरफ्तार किया और जांच अभी जारी है। एसटीएफ ने ‌‌अब तक 39 अपराधियों को दबोच चुकी है।

एसटीएफ के मुताबिक अभियुक्त संजीव द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त संदीप शर्मा के साथ मिलकर गाजियाबाद के एक फ्लैट में ऊधम सिंह नगर के कई अभ्यर्थियों को ले जाकर प्रश्न पत्र लीक कराया था।

उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन परीक्षा आयोग की सचिवालय रक्षक परीक्षा मामले में एसटीएफ़ की जाँच तेज हो गई है।

इस क्रम में अभियुक्त विकास निवासी अलहपुर एवं अभियुक्त संजीव चौहान (पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त संदीप का साला) निवासी टांडा जनपद मुरादाबाद को भी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

सचिवालय रक्षक पेपर लीक मामले में भी एसटीएफ द्वारा 4 अभियुक्त क्रमश: जयजीत, कुलवीर, मनोज जोशी (पीआरडी), मनोज जोशी (कोर्ट कर्मचारी) को भी पुलिस रिमांड में लिया है और इनके खिलाफ मुकदमे से संबंधित सबूत जुटाए हैं।

error: Content is protected !!