ब्रेकिंग : शराब कांड में जिला आबकारी अधिकारी पर गिरी गाज, भेजे गए देहरादून

Listen to this article

हरिद्वार 13 सितंबर 2022। हरिद्वार पंचायत चुनाव में पथरी क्षेत्र में जहरीली शराब से हुई 9 मौत ने पूरे प्रदेश में सनसनी मचा दी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने इसका संज्ञान लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया था। तो वहीं आबकारी विभाग ने भी कार्रवाई करते हुए 4 अधिकारी समेत नौ लोगों को सस्पेंड कर दिया था। तो वहीं आज यानी मंगलवार को शराब कांड से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है जहां कार्य में शिथिलता और लापरवाही बरतने के आरोप में जिला आबकारी अधिकारी आशुतोष मिश्रा को भी हटा दिया गया हैै और उन्हें सहायक आबकारी आयुक्त मुख्यालय देहरादून में तैनात किया गया है।

वहीं पुलिस ने भी मामले में एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं और मौतों का सिलसिला लगातार जारी है वहीं दूसरी तरफ एक और सवाल भी जनता पूछ रही है कि आखिरकार हरिद्वार में चल रहे इस शराब के खेल के संरक्षण देने वाले सफेदपोश नेताओं को पुलिस कब गिरफ्तार करेगी? जिनके कारण 9 बेगुनाह लोगों की जान चली गई। तो वहीं हरि टीवी का यह है मानना है कि जब तक चुनावों में शराब और पैसे लेकर वोट दिया जाएगा तो आप भी कहीं ना कहीं जनप्रतिनिधियों से भविष्य में अपना कोई काम हक से नहीं करा पाएंगे।

error: Content is protected !!