ब्रेकिंग : उत्तराखंड में इस जिले के एसडीएम संदिग्ध परिस्थितियों में हुए लापता, गुमशुदगी दर्ज, प्रशासन में मचा हड़कंप

Listen to this article

हरिद्वार 12 सितंबर 2022। हाल ही में हरिद्वार के लक्सर की एसडीएम की सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने और लगभग 4 महीने तक इलाज चलने के दौरान ऋषिकेश एम्स में हुई मृत्यु के कारण पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर थी सीएम धामी से लेकर तमाम बड़े अधिकारियों ने उनकी मौत पर दुख जताया था लेकिन वही एक और चौंकाने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है जा चंपावत जिले के एसडीएम अनिल चन्याल अचानक गायब हो गए हैं और कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।

सोमवार को अचानक एसडीएम के लापता होने से शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया है। एसपी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि उनके सरकारी और निजी वाहन घर में ही खड़े मिले हैं। वे सुबह ऑफिस के लिए निकले थे, लेकिन नहीं पहुंचे। उनके काफी लंबे समय तक ऑफिस न पहुंचने और कोई संपर्क न होने पर उनकी गुमशुदगी दर्ज की गई है। वहीं, उनकी खोज के लिए पुलिस प्रशासन की तीन टीमें लगी हैं।

चंपावत जिले में तैनात एसडीएम अनिल चन्याल सरकारी आवास से कही चले गए है। उनका सरकारी मोबाइल वो छोड़ गए है जबकि निजी नबर बंद आ रहा है। मामले की सूचना आने पर कमिश्नर कुमाऊं ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम चंपावत से फोन पर भी बात की है।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह उनके स्टाफ ने ड्यूटी पर जाने से पहले एसडीएम को लेने पहुंचे तो एसडीएम नही मिले थे। बीते दो दिनों लगातार अवकाश था। मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने डीएम चंपावत को सर्विलांस की मदद लेने व सीसीटीवी कैमरे चेक कराने के निर्देश दिए है।

error: Content is protected !!