हरिद्वार 10 सितंबर 2022। हरिद्वार पंचायत चुनाव में हुए शराब कांड में एक भर्ती घोटाले के बीच पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया। पथरी क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 4 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और इसमें तत्काल कार्रवाई करते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने दिन में ही पथरी थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया था। वही आबकारी विभाग की भूमिका पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे थे और चुनाव में बड़ी तादाद में बांटी जा रही शराब पर भी आबकारी विभाग के संलिप्तता मानी जा रही थी।
शराब कांड में एक अधिकारी बना चर्चा का विषय, भूमिका पर उठ रहे सवाल, आखिर कब होगी कार्यवाही
इसी बीच मुख्यमंत्री धामी ने भी इस मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश अधिकारियों को दिए थे, तो इसी मामले से संबंधित, बड़ी खबर आ रही है जहां शासन ने आदेश जारी करते हुए अधिकारियों और सिपाहियों समेत कुल 9 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन बड़ा सवाल अभी भी यही है कि जिन लोगों की मृत्यु इस घटना में हुई है आखिर उनकी जान की कीमत शासन कैसे चुकाएगा, क्या सिर्फ सस्पेंड करने से ही मामला शांत हो जाएगा? या फिर इस मामले में जांच के बाद जिम्मेदार अधिकारियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा यह आने वाला वक्त ही बताएगा। सूची इस प्रकार है :-