ब्रेकिंग : धामी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की कई परीक्षाएं निरस्त

Listen to this article

उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट है। धामी कैबिनेट ने आज भर्ती परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC Exams) के तहत कई भर्ती परीक्षाएं रद कर दी हैं। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सात हजार पदों के लिए प्रस्तावित सभी परीक्षाएं राज्य लोक सेवा आयोग कराएगा।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई पदों के लिए पांच परीक्षाएं रद्द की गईं हैं। इनमें वाहन चालक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार और पुलिस रैंकर्स की परीक्षाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कैबिनेट ने उत्तराखंड अधीनस्थ चयन की कई परीक्षाओ को रद्द करने का फैसला लिया है।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अलग-अलग स्तरों पर मौजूद परीक्षा परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग से करवाया जाएगा। जिसके लिए कैबिनेट से मंजूरी दी गई है। वहीं, कुल 7000 पदों के लिए निकल चुकी विज्ञप्तियों की परीक्षाओं को अब यूकेएसएससी की जगह लोक सेवा आयोग करवाएगा। जिसका कैलेंडर जल्द जारी होगा।

error: Content is protected !!