देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग में दिसंबर 2021 में हुए स्नातक स्तरीय परीक्षा की जांच गहराती जा रही है। एसटीएफ द्वारा रोजाना कड़ियां जोड़कर नई-नई गिरफ्तारियां हो रही हैं। कल हरिद्वार के लक्सर निवासी जो वर्तमान में टिहरी के राजकीय पॉलिटेक्निक मे कर्मचारी था उसे एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। तो वही एक और बड़ी खबर इस वक्त आ रही है जहां आयोग में ही तैनात पीआरडी कर्मचारी को एसटीएफ ने पत्नी को पेपर देकर चयनित करवाया था। के मामले में गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक यह 33 की गिरफ्तारी है।
एसटीएफ ने इस बार पीआरडी कर्मचारी संजय राणा पुत्र हयात सिंह राणा निवासी भीमतला जिला चमोली को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने बताया कि अभियुक्त द्वारा पूर्व पीआरडी कर्मचारी मनोज जोशी के साथ मिलकर अपने घर में लखनऊ से लीक प्रश्न पत्र की फ़ोटो कॉपी करवाकर अपनी पत्नी को प्रश्न पत्र देकर चयनित करवाया गया था।
एसटीएफ ने अभियुक्त को गवाहों के बयान एवं टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर अरेस्ट किया है। साथ ही अभियुक्त के कब्जे से फोटो कॉपी मशीन और सीपीयू भी बरामद किया गया है। अभियुक्त वर्ष 2014 से 2022 अप्रैल तक यूकेसीएसएससी में पीआरडी कर्मचारी नियुक्त था। अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जो कि पेपर लीक मामले पर काफी सख्त दिखाई दे रहे हैं, आगे इस पर क्या एक्शन लेते हैं क्योंकि जिस तरह से पूरे प्रदेश में छात्र सड़कों पर उतरे हुए हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे है तो यह देखने वाली बात होगी कि सीबीआई जांच भर्ती घोटालों पर होती है या बड़े मगरमच्छों तक एसटीएफ के हाथ पहुंचेंगे।