ब्रेकिंग : बद्रीनाथ हाईवे पर गहरी खाई में गिरा डंपर, चालक की मौत

Listen to this article

जोशीमठ से चमोली जा रहा डंपर नगर पालिका कूड़ेदान के पास गहरी खाई मैं गिर गया। जिसमें वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ के समीप चुंगी के पास एक डम्पर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें सवार चालक की दर्दनाक मौत हो गई सूचना मिलने पर एसटीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ट्रक जोशीमठ से चमोली की तरफ जा रहा था।

अचानक डम्पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा रेस्क्यू के दौरान एक शव बरामद किया गया है जो डम्पर चालक का बताया जा रहा है दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और ट्रक अलकनंदा नदी मे जा समाया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार डंपर जोशीमठ से चमोली जा रही थी। कि तभी अचानक डंपर अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा समाया। जिसमे डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस औऱ एसडीआरएफ मौके पर पहुँची। तथा शव को बरामद किया गया है। शव की पहचान राजेन्द्र सिंह पुत्र खड़क सिंह उम्र 52 वर्ष बलखिला चमोली के रूप मैं हुई।

पुलिस वरिष्ठ उपनिरीक्षक चित्रगुप्त का कहना है कि डंपर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमे डंपर के परखच्चे उड़ गए डंपर का वाहन चालक का शव बरामद कर लिया गया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम किया जाएगा।

error: Content is protected !!