ब्रेकिंग : पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने उत्तराखंड पुलिस जवान को किया गिरफ्तार

Listen to this article

उत्तराखंड राज्य को पूरे देश में कलंकित कर चुके यूकेएसससी के स्नातक स्तरीय एग्जाम में हुए पेपर लीक मामले में एसटीएफ को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। साक्ष्य और सबूतों के आधार पर एसटीएफ ने एक पुलिस में तैनात सिपाही को गिरफ्तार किया है। जिसने अपने भाई के साथ मिलकर एक रात पहले छात्रों को प्रश्न पत्र हल करवाया था। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रशन पत्र लीक मामले में एसटीएफ ने संबंधित मुकदमें की विवेचना के दौरान पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों और गवाहों के बयानों एवं साक्ष्यों के आधार पर विनोद जोशी, पुत्र रमेश जोशी निवासी सितारगंज ऊधमसिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसटीएफ के मुताबिक अभियुक्त विनोद जोशी वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में जनपद ऊधमसिंह नगर में तैनात है, अभियुक्त का भाई मनोज जोशी जो कनिष्ठ सहायक के पद पर था, एवं पूर्व में गिरफ्तार होकर वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है। अभियुक्त विनोद जोशी द्वारा अपने भाई के साथ मिलकर वीडीओ/वीपीडीओ भर्ती में कई परीक्षार्थियों को परीक्षा से एक रात पहले ही कुंडेश्वरी में एक घर उपलब्ध कराया गया था, जहां पर अन्य अभियुक्तों द्वारा कई परीक्षार्थियों को रात में प्रश्नपत्र हल करवाया गया था। साथ ही कई परीक्षार्थियों को अपनी कार से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के साक्ष्य पर गिरफ्तार किया गया है।

error: Content is protected !!