ब्रेकिंग : सलमान ने की प्रेम प्रसंग में मां और बेटी की हत्या, काशीपुर डबल मर्डर हत्याकांड से प्रदेश में मची सनसनी

Listen to this article

उत्तराखंड के देहरादून में हाल ही में एक व्यक्ति ने पत्नी मां और तीन बेटियों की गला रेत कर हत्या कर दी थी जिससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था तो वहीं आज एक और सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है जहां काशीपुर में एक आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड और उसकी मां की गला रेतकर हत्या कर दी जिसके बाद उसने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। गुरुवार को मां बेटी की धारदार हथियार से नृशंस हत्या से हड़कम्प मच गया।

यहां काशीपुर में आज सुबह सनसनीखेज वारदात करते हुवे अल्ली खां मोहल्ले में मां बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी। आरोपी वारदात को अंजाम देकर खुद थाने पहुंच गया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।समाचार के मुताबिक काशीपुर के अल्ली खां मोहल्ला में ननिया (45) पत्नी रईस अपनी बेटी शिबा (22) वर्ष के साथ रहती है। ननिया का पति और उसका बेटा दुबई में काम करते हैं। गुरुवार की सुबह स्थानीय निवासी सलमान धारदार हथियार लेकर ननिया के घर के पास पहुंचा। जहां उसने पहले सड़क पर ही शिबा की गला रेतकर हत्या कर दी।

उसके बाद खून से सना हथियार लेकर घर में जा घुसा और ननिया का भी गला रेत दिया। दिन दहाड़े डबल मर्डर को अंजाम देने के बाद सलमान खून से सना हथियार लेकर बांसफोड़ान चौकी पहुंच गया। जहां उसने मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा कि मैंने मां और बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी है। इतना सुनते ही चौकी पर हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सलमान और शिबा का प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों में अनबन थी। सलमान का कहना है कि शिबा ने उसको धोखा दिया है। इसलिए उसने दोनों को मौत के घाट उतार दिया।

 

error: Content is protected !!