हरिद्वार 31 अगस्त। हाल ही के दिनों में हरिद्वार में हुए गोलीकांड पूरे उत्तराखंड में चर्चाओं का मुख्य बिंदु बना रहा। तो वही बढ़ते क्राइम के मामले में भी हरिद्वार नए नए आयाम स्थापित कर रहा है। हरिद्वार के लक्सर से जुड़ा एक, संगीन मामला सामने आया है दो-तीन साल की नाबालिग मासूम बच्चे के साथ रेप से जुड़ा हुआ है। मासूम के साथ रेप के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने अपनी 3 साल के मासूम के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़ित पिता ने गांव के ही एक नाबालिग किशोर पर आरोप लगाया है, कि लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके, जांच शुरू कर दी है।