ब्रेकिंग : सचिवालय रक्षक भर्ती घोटाले में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से इसकी हुई गिरफ्तारी, एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई से मचा हड़कंप

Listen to this article

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की जांच जांच जारी है और मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं तो वहीं दूसरी ओर एक और भर्ती घोटाला सामने आया है जहां सचिवालय रक्षक भर्ती घोटाले में 10 लाख रुपए में पेपर बेचने का मामला सामने आया था। उत्तरकाशी से भाजपा के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह के करीबी नहीं इस पेपर को लीक किया था और अब इस मामले में गिरफ्तारी की बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जांच के क्रम में सचिवालय रक्षक भर्ती मामले में थाना रायपुर में एसटीएफ द्वारा मुकदमा दर्ज कराया था। एसटीएफ की टेक्निकल टीम द्वारा आयोग में गहन जांच बाद इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस को पाने में सफलता प्राप्त की है। उपरोक्त मामले में अभियुक्त प्रदीप पाल निवासी बाराबंकी उत्तर प्रदेश को साक्ष्य व गहन पूछताछ के बाद एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया गया है।

ब्रेकिंग : मदन कौशिक, सतपाल महाराज, रेखा आर्य और तमाम मंत्रियों के पीआरओ विधानसभा में बन गए क्लास वन अफसर, परीक्षा के नतीजे का आज तक इंतजार कर रहे 8000 छात्र, उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाले ने उड़ा दी सबकी नींद

उपरोक्त अभियुक्त भी RIMS कंपनी का कर्मचारी था और आयोग में लंबे समय से कार्यरत था, जिसके द्वारा ही पेन ड्राइव के माध्यम से प्रश्न पत्र चुराया गया और अन्य साथियों की मदद से परीक्षार्थियों को लाखो रुपए में बेचा गया था।

अपील। जो छात्र सचिवालय रक्षक परीक्षा में अनुचित साधन से उत्तीर्ण हुए है उनको चिन्हित कर लिया गया है। अपने बयान खुद आकर दर्ज कराने पर विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी

error: Content is protected !!