ब्रेकिंग : उत्तराखंड में अब इस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का हुआ खुलासा, 10 लाख में बेचा गया था पेपर, 6 पर मुकदमा दर्ज

Listen to this article

उत्तराखंड : उत्तराखंड में छात्रों के भविष्य के साथ यहां पर बैठे उत्तराखंड विरोधी लोगों की मानसिकता तो आपके सामने आ ही गई है। जिस तरीके से करोड़ों रुपए के खेल में पेपर को बेचा गया और उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग परीक्षा में रोजाना गिरफ्तारियां इसका सबूत है। नहीं अभी मामले की जांच खत्म नहीं हुई है और मुख्यमंत्री धामी ने भी अपराधियों खिलाफ संपत्ति जप्त करने और गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करने की बात कही है तो दूसरी ओर एक और भर्ती परीक्षा में पेपर लिक का मामला सामने आया है 2021 में ही उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा कराई गई सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा में खुलासे ने सबके होश उड़ा दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक 10 लाख रुपए में पेपर बिका था। प्रश्नपत्रस्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हाकम सिंह पर एसटीएफ ने पूरी तरह शिकंजा कस लिया है। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में भी हाकम सिंह का ही कनेक्शन सामने आया है।

स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा में भी पेपर लीक की पुष्टि हुई है। प्राथमिक जांच के बाद एसटीएफ ने रायपुर थाने में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।जांच में सामने आया है कि परीक्षा से पहले ही प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी ने पेपर को एक पेन ड्राइव में दूसरे आरोपी को दे दिया था। पेपर अभ्यर्थियों को 10-10 लाख रुपये में बेचा गया।

error: Content is protected !!