हरिद्वार। हरिद्वार में आज बड़ा हादसा होते होते टल गया, मायापुर स्थित पेट्रोल पंप के पास बंद पड़े केरोसिन पंप में आग लग गई और आग इतनी तेजी से बढ़ी की उसने पंप हाउस को अपनी जद में ले लिया।
गनीमत यह रही कि फायर ब्रिगेड स्टेशन पास में ही मौजूद था जिस कारण फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू कर लिया। वरना बगल में मौजूद सहगल पैट्रोल पम्प भी आग की चपेट में आ सकता था।
आज दिनांक 22अगस्त 2022 को समय 14:26 बजे पूरन कश्यप ने फायर स्टेशन मायापुर में आकर सूचना दी कि ऑटो एंड साइकिल सेल्स पेट्रोल पंप के पास हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर एक गोदाम में आग लगी है।
सूचना पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी मायापुर हरिद्वार प्रताप सिंह राणा के नेतृत्व में तीन फायर यूनिटें घटनास्थल पर पहुंची, घटनास्थल पर पहुंच कर देखा की आग पेट्रोल पंप के निकट बंद पड़े पुराने केरोसिन पंप के पंप हाउस के बंद कमरे में में लगी थी।
फायर सर्विस यूनिट ने तुरंत एक मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर फोम की सहायता से आग को नियंत्रित कर पूर्ण रूप से बुझाकर शांत किया। आग से पंप हाउस की मोटर तथा एक लकड़ी का रैक जलने की क्षति हुई है, मौके पर केरोसिन पंप के स्वामी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
फायर सर्विस की तत्परता से केरोसिन टैंक में रखे 52000 लीटर केरोसीन को बचाकर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया। बाद अग्निशमन/आवश्यक कार्यवाही के फायर यूनिटें वापस फायर स्टेशन पहुंची।