हरिद्वार। जा एक और देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा था और जगह-जगह स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित हो रहे थे। तो वही हरिद्वार में चोर खुली स्वतंत्रता और बुलंद हौसलों के कारण एक वारदात को अंजाम दे रहे थे।
15 अगस्त की रात को चोरों ने हरिद्वार के देवपुरा स्थित गुरु मंडल आश्रम के सामने शर्मा ट्रेडर्स की दुकान में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दे दिया और लाखों का सामान लूटकर ले गए।
शर्मा ट्रेडर्स के मालिक अमित शर्मा के मुताबिक चोरों ने पीछे से दीवार तोड़ कर इस घटना को अंजाम दिया है, और दुकान में रखे महंगे टोटीं, पाइप, पानी की टंकी, सामान ढोने वाला रेडा, निप्पल, दुकान में इस्तेमाल होने वाला मानिटर और तमाम सेनेटरी में इस्तेमाल होने वाले सामान को चुराकर ले गए।
सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि चंद कदमों दूर ही हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के करीबी वरिष्ठ भाजपा नेता का घर भी है।
हरि टीवी से बातचीत में अमित शर्मा ने ने कहा कि जब लगभग सुबह 9:30 बजे हमने दुकान खोली तब सामान बिखरा हुआ दिखाई दिया और जब देखा तो पीछे की दीवार टूटी हुई थी और आभास हुआ कि हमारी दुकान में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है।
उन्होंने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है और साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि अगर ऐसी घटना हरिद्वार में होंगी तो कोरोना के कारण पीड़ित व्यापारी क्या करेगा? उन्होंने पुलिस से रात को गश्त करने की भी मांग की है और साथ ही कहा की चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
बड़ा सवाल तो यह खड़ा हो रहा है कि हरिद्वार में हाल ही के महीनों में जिस तरह से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है और गोलीकांड भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, यह हरिद्वार की कानून व्यवस्था को दर्शाता है और साथ ही यह भी इशारा करता है कि चोर पुलिस और कानून को मुंह चिढ़ा रहे हैं।