श्री मंगल आश्रम में आयोजित हुआ ब्रह्मलीन स्वामी मंगलानंद महाराज का 41 वां निर्माण महोत्सव

Listen to this article

हरिद्वार 14 अगस्त 2022। हरिद्वार के श्री मंगल आश्रम में रविवार को ब्रह्मलीन स्वामी मंगलानंद महाराज का 41 वां निर्माण महोत्सव आयोजित हुआ। हरिद्वार के वरिष्ठ संत श्री महंत और महामंडलेश्वर ओने आश्रम में पहुंचकर ब्रह्मलीन स्वामी मंगल आनंद महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्वामी सुरेशानंद महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी मंगलानंद महाराज महाराज एक ऐसे संत थे जो हमेशा दूसरों के परोपकार और पुण्य के बारे में सोचते थे।

उन्होंने कहा कि हरिद्वार में उनके द्वारा बनाया गया यह मंगल आश्रम भी निरंतर उसी भाव से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा कर रहा है। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि मंगल आश्रम के नाम से ही सिद्ध होता है कि यह एक मंगल स्थान है और ऐसे स्थानों के बारे में ज्यादा कुछ कहने के लिए हमारे पास शब्द नहीं है। लेकिन फिर भी जिस तरह से ब्रह्मलीन स्वामी मंगलानंद महाराज ने गरीबों और पिछड़ों की हित की रक्षा की और न्याय की लड़ाई लड़ी, यह दिखाता है कि वह समाज के एक ऐसे स्तंभ थे जिसकी पूर्ति करना मुश्किल है।

श्रद्धांजलि समारोह में महामंडलेश्वर चिदविलास आनंद सरस्वती, महंत रवि देव शास्त्री महंत हरिहरानंद शास्त्री, महंत दिनेश दास शास्त्री, स्वामी कृष्ण स्वरूप महाराज कालीचरण कोतवाल, प्रेमानंद कोतवाल, आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!