हरिद्वार 15 अगस्त 2022। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में 76 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। हरिद्वार के भारत माता मंदिर में 76 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रात भारत माता मंदिर के सामने ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर भारत माता मंदिर के महंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि ने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की और इसका नतीजा आज देखने को मिला यह अपने आप में ही एक अविस्मरणीय पल है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरहद पर भारतीय सेना के जवान सर्दी हो या गर्मी बरसात हो या आंधी तूफान, वह 24 घंटे सरहद पर खड़े होकर हम सब की रक्षा करते हैं।
जो कि किसी आम आदमी के बस की बात नहीं है, ऐसे लोगों को हमें हर वक्त नमन करना चाहिए और उनसे राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर भारत माता मंदिर के मैनेजिंग ट्रस्टी आईडी शास्त्री ने भी सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हरिहर आश्रम के स्वामी कैलाशानंद जी, हरिहर जोशी, उदय नारायण पांडेय, एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
वहीं दूसरी ओर सप्तऋषि चुंगी स्थित स्वामी नित्यानंद स्वामी सरस्वती विद्या मंदिर (जूनियर हाई स्कूल) मैं भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर स्वामी देवानंद सरस्वती ने ध्वजारोहण किया।
जिसके पश्चात विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ जिसमें देश भक्ति की धुन पर छात्र छात्राओं ने जमकर रंग बिखेरा। सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र तो छोटे बच्चों का वह कार्यक्रम रहा जिसमें उन्होंने पिरामिड की तरह ऊंची दीवार बना ली।