ब्रेकिंग : गिरफ्तार जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह ने एसटीएफ के सामने खोले कई बड़े, हाई प्रोफाइल होता जा रहा पेपर लीक मामला

Listen to this article

हरिद्वार। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामला रोजाना नए-नए मोड़ लेता जा रहा है शनिवार को पेपर लीक मामले से जुड़े एक शिक्षक की गिरफ्तारी हुई, तो वहीं शनिवार रात को ही एसटीएफ ने हिमाचल भागने की तैयारी कर रहे उत्तरकाशी से जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। वहीं आज कोर्ट ले जाते वक्त हाकम सिंह ने कई राज खोले हैं।


आपको बता दें एसटीएफ ने जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह क़ो गिरफ्तार कर लिया है और आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने साफ तौर पर कहा कि हाकम सिंह को तमाम संकेतों और सबूतों के आधार पर पकड़ा गया है। उनके अनुसार इससे पूछताछ में कई हाईप्रोफाइल लोगों के नाम भी पता चले हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यूपी के नकल माफिया का भी इसमें हाथ बताया जा रहा है।

जिस तक भी एसटीएफ के हाथ पहुंचेंगे, वही अजय सिंह ने साफ तौर पर कहा कि 7 अगस्त को ही यह विदेश से वापस आ गया था। लेकिन तब सबूत हमारे हाथ नहीं लगे थे, इसलिए हमने इस को गिरफ्तार नहीं किया था। जैसे ही सबूत हाथ लगे, हमने इस को गिरफ्तार कर लिया। वही मीडिया के सामने जब हाकम सिंह को पेश किया गया। हाकम सिंह ने इसे राजनीतिक दबाव का नतीजा बताया है, वह बोला मैने कोई गलत काम नहीं किया है, हमारी भाजपा सरकार कांग्रेस के दबाव में आकर यह सब कर रही है और मुझे बेवजह फंसाया जा रहा है।

error: Content is protected !!