ब्रेकिंग : हर घर तिरंगा अभियान में खेल विभाग भी बढ़चढ़ कर ले रहा हिस्सा, रोशनाबाद में निकाली जन जागरूकता रैली

Listen to this article

हरिद्वार। जिला प्रशासन हरिद्वार के द्वारा जनपद में “आजादी के अमृत महोत्सव” को पूरे हर्षो उल्लास के साथ मनाये जाने एवं हर घर तिरंगा लगाये जाने के प्रचार – प्रसार हेतु एवं जनमानस को जागरूक किये जाने हेतु जिला खेल कार्यालय हरिद्वार द्वारा दिनांक 8 से 10 अगस्त 2022 को “हर घर तिरंगा” लगाये जाने हेतु जनसाधारण को जागरूक किये जाने एवं हर देशवासी को आजादी के 75 वें वर्षगांठ को हर्षो उल्लास के साथ मनाये जाने हेतु सायं 04 बजे से 06 बजे के मध्य ग्राम रोशनाबाद, हेतमपुर, हरिद्वार ग्रीन, नवोदय नगर, वन्दना कटारिया हॉकी स्टेडियम होते हुये स्टेडियम रोशनाबाद तक रैली का आयोजन किया गया।

जिसमें विभिन्न खेलों एवं विभिन्न आयु वर्गों के लगभग 400 बालक बालिका प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर आर.एस.धामी (जिला क्रीड़ा अधिकारी), प्रदीप कुमार (उपक्रीड़ा अधिकारी हरिद्वार), मुकेश भट्ट (जिला युवा कल्याण एवं प्रा० र० द० अधिकारी हरिद्वार), शिखा बिष्ट (सहा० प्रशिक्षिका हॉकी), करूणा निधि पाण्डे, अशोक वर्मा, सौरभ कुमार, विजय पाल, अनिता सिंह, विक्रम सिंह, अभिषेक सिंह, मनोज सचदेवा, आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!