ब्रेकिंग : हरिद्वार के प्राचीन सिद्धपीठ तिलभांडेश्वर मंदिर में धूमधाम से मनाया गया 30 वां वार्षिकोत्सव

Listen to this article

हरिद्वार। दक्ष नगरी कनखल स्थित प्राचीन सिद्धपीठ तिलभांडेश्वर मंदिर में 30 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इससे पूर्व सावन के चार सोमवार और शिवरात्रि को मंदिर में शिवलिंग का भव्य श्रृंगार हुआ और पूरे विधि विधान के साथ पूजा हुई।

श्रावण मास के अंतिम दिन मंदिर में सुबह गणेश पूजन हुआ जिसमें श्री तिलभांडेश्वर ट्रस्ट समिति के तमाम सदस्य शामिल हुए। दिनांक 10/08/22 को मंदिर में मुख्य यजमान के तौर पर हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान अपने परिवार के साथ पहुंचे और पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उन्होंने मंदिर में रुद्राभिषेक और पूजा अर्चना कर तिलभांडेश्वर मंदिर के महंत त्रिवेणी दास से आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके उपरांत मंदिर में संत समागम भी हुआ जिसमें कनखल स्थित बड़ा अखाड़ा उदासीन के कोठारी दामोदर दास सहित कई संत शामिल हुए और इस अवसर पर महंत रविदास ने कहा कि शिव की महिमा अपरंपार है, भगवान भोलेनाथ तो करुणा और दया के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि जो भी भक्त सच्चे मन से भोलेनाथ की रोज पूजा करता है जीवन में उसे कोई संकट नहीं छू सकता। इसके उपरांत संतो और भक्तों को पूजा का प्रसाद खिलाया गया।

इस अवसर पर भारत भूषण सचिव डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकैडमी हरिद्वार, अरविंद अग्रवाल अधयक्ष डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकैडमी हरिद्वार, सुंदर सिंह मनवाल, डा० प्रदीप मिश्रा आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!