हरिद्वार। नोएडा में महिला को सरेआम गाली देना श्रीकांत त्यागी को भारी पड़ा और मामले ने इतना तूल पगड़ी कि पूरे देश में लोग श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। वहीं फरार श्रीकांत को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया लेकिन वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में भी एक मामला काफी चर्चा का विषय बन रहा है जिसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के एक करीबी नेता को पुलिस से नेतागिरी दिखाना भारी पड़ गया। आपको बता दें कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन रोड पर जब पुलिस एसएसपी के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों की चेकिंग कर रही थी तो उसी समय भाजपा नेता भी वहां से गुजर रहे थे। पुलिस ने जब उनको रोकने की कोशिश की तो भाजपा नेता ने चालाकी दिखाते हुए गाड़ी आगे निकालने की कोशिश की। जिस पर पुलिस ने उनको पकड़ लिया और नेतागिरी दिखाने पर पुलिस ने ड्यूटी निभाते हुए थप्पड़ रसीद कर दिए जिसके बाद नेता गलती पर पुलिस से माफी मांगते हुए वहां से चुपचाप निकल गए।
आपको बता दें इससे पूर्व लॉकडाउन में भी वही नेता जब हर की पौड़ी से गुजर रहे थे तो पुलिस से हरिद्वार विधायक के दम पर अकड़ दिखाते हुए निकल रहे थे। उस दौरान भी उनको दरोगा से उलझना महंगा पड़ गया था और दरोगा ने उनको थप्पड़ रसीद किए थे जिसके बाद भाजपा नेता ने अपने साथियों को बुलाकर हर की पौड़ी चौकी पर हंगामा किया था। जो बाद में मामला शांत हो गया था। क्योंकि पुलिस भी लॉकडाउन में अपनी ड्यूटी निभा रही थी। यह घटनाएं दिखाती हैं कि देश में नेता किस तरह सत्ता के नशे में चूर होकर नियम और कानून का सरेआम उल्लंघन करते हैं और उसके बाद सरकारी कर्मचारियों से भी बिन वजह उलझते हैं। साथ ही अकड़ दिखाने की कोशिश करते हैं। लेकिन हरि टीवी भी ऐसे नेताओं पर पुलिस की कारवाई का समर्थन करता है। क्योंकि अगर ऐसे नेता ही ऐसी हरकतें करेंगे तो आम जनता भी इनको देखकर यही सब करेगी।