हरिद्वार 8 अगस्त। हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित महानानंद आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी महानानंद जी महाराज की 49 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें हरिद्वार के तमाम अखाड़ों के संतों ने पहुंचकर ब्रह्मलीन स्वामी महानानंद महाराज को श्रद्धांजलि दी याद करते हुए कहा कि वह श्रद्धा भाव और सरलता की प्रतिमूर्ति थे। महामंडलेश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप महाराज ने कहा कि जो रास्ता ब्रह्मलीन स्वामी जी ने दिखाया मैं शत-प्रतिशत तो नहीं लेकिन जितना हो सकता है चलने का प्रयास कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। इससे पूर्व 6 तारीख को गरीबदास जी की वाणी का पाठ बैठा जिस का समापन सोमवार 8 तारीख को भोग पढ़ने के साथ हुआ। इसके उपरांत आश्रम में संत सम्मेलन भी आयोजित हुआ। इस अवसर पर महामंडलेश्वर अनंतानंद, महामंडलेश्वर चिदविलासानंद सरस्वती, महंत रवि देव शास्त्री, महंत विष्णु दास, महंत दिनेश दास शास्त्री, महंत सुतीक्ष्ण मुनि आदि उपस्थित रहे।
ब्रह्मलीन स्वामी महानानंद महाराज की मनाई गई 49 वीं पुण्यतिथि
