बेकिंग : मोहर्रम की रिहर्सल कर रहे युवक को लगी आग, बुरी तरह झुलसा

Listen to this article

हरिद्वार। मुस्लिमों का पर्व मोहर्रम नजदीक आ रहा है और उसी को लेकर जिले में अलग-अलग जगहों पर युवकों द्वारा रिहर्सल जारी है। तो वहीं हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां रानीपुर कोतवाली क्षेत्र सलामपुर में मोहर्रम की रिहर्सल के दौरान आग लगने से एक युवक बुरी तरह से झुलस गया। इसी दौरान लोगों में वहां अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को शहर में मोहर्रम का जुलूस निकालने के लिए लोग तैयारी में जुटे हुए थे। लेकिन उसी दौरान जुलूस में स्टंट की रिहर्सल करना एक युवक को महंगा पड़ गया, और स्टंट के दौरान युवक आग की चपेट में आ गया।

हालांकि गनीमत रही कि आस पास के लोगों ने मौके पर युवक को आग की लपेटे से किसी तरह से बचा ली। जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

error: Content is protected !!