ब्रेकिंग : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सैक्स रैकेट, एक महिला समेत पांच गिरफतार

Listen to this article

देहरादून- उत्तराखंड में स्पा सेंटर देह व्यापार के अड्डे में तब्दील होते जा रहे हैं। इसी क्रम में यहां राजधानी देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया टीम ने मौके से एक महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें स्पा सेंटर का संचालक भी शामिल है साथ ही मौके पर दो पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया गया जिनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था।

सलून में अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं सटीक सूचना के आधार पर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने इस पर सेंटर में छापेमारी कर एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया इस दौरान पुलिस ने दो पीड़ित महिलाओं को भी रेस्क्यू किया जिनसे स्पा संचालक मजबूरी का फायदा उठा कर जबरन देह व्यापार करवा रहा था।

इस दौरान पुलिस को मौके पर आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस ने स्पा संचालक दीपक निवासी मोहित विहार , रंजीता निवासी मोहित विहार , राहुल निवासी प्रेम नगर व कामिल निवासी मुजफ्फरनगर ,चरणजीत निवासी अलीगढ़ को गिरफ्तार कर अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!