ब्रेकिंग : कोर्ट ने देहरादून के मशहूर अस्पताल पर मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश, यह है मामला

Listen to this article

देहरादून के प्रसिद्ध अस्पताल मैक्स अस्पताल एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है, इस बार जो विवाद हुआ है वो पहले भी इस अस्पताल से सामने आ चुका है जिस पर कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के भी आदेश जारी कर दिए हैं।

दरअसल मामला मरीज के गहने गायब होने का है।शहर के मैक्स अस्पताल के प्रबंधन पर भर्ती महिला के जेवर गायब करने का आरोप लगा है। महिला के परिजनों ने मामले में पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो परिजनों ने कोर्ट की शरण ली। अपर मुख्य न्यायिक मिजिस्ट्रेट निहारिका मित्तल गुप्ता की अदालत ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

देहरादून के मसूरी रोड स्थित मैक्स अस्पताल पर भर्ती मरीज के जेवर गायब करने का आरोप लगा है। महिला के परिजनों ने मामले में पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो परिजनों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

error: Content is protected !!