ब्रेकिंग : उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में मानसून ने मचाई तबाही, अब यहां फटा बादल

Listen to this article

पौड़ी। उत्तराखंड में मानसून ने पहाड़ी इलाकों में तबाही मचा दी है,
जहां हाल ही में पिथौरागढ़ के धारचूला में मल्ली बाजार पर पहाड़ से बड़ा बोल्डर गिर गया और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए तो वहीं अब बादल फटने की सूचना गढ़वाल के पौड़ी जिले से आ रही है।

उत्तराखंड में इन दिनों लगातार बादल फटने की घटनाये सामने आ रही है धारचूला में कल बादल फटा था और आज पौड़ी के रेतपुर में खिरसू क्षेत्र रात्रि में बादल फटने से हुआ नुकसान, कोई जान माल का नुकसान नहीं जोगड़ी गांव में बादल फटने के कारण सड़क धंस गई।

आपको बता दे उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों में बादल फटने की घटनाये आम बात है हालांकि गनीमत ये है कि इस मानसून में अभी तक बादल फटने से कोई बड़े नुकशान की खबर नहीं आई है।

error: Content is protected !!