ब्रेकिंग : यहां एसडीएम ने ग्राहक बनकर शराब की दुकान और पकड़ी ओवर रेटिंग

Listen to this article

पिथौरागढ़। जनपद में शराब की ओवररेट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यहां शराब की दुकानों में ओवररेट की शिकायत मिलने पर ग्राहक बनकर पहुंचे एसडीएम से भी सेल्समैन ने 20 रुपये अधिक ले लिए। जब दुकान के कर्मियों को ग्राहक के एसडीएम होने का पता चला तो हड़कंप मच गया। एसडीएम ने ओवर रेटिंग करने वाले दुकान स्वामी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर डीएम को रिपोर्ट भेज दी है। मामला पिथौरागढ़ जनपद का है जहां पिथौरागढ़ नगर की शराब की दुकानों में मूल्य से अधिक दाम वसूलने की शिकायत पर जांच के लिए एसडीएम सुंदर सिंह बृहस्पतिवार की शाम को ग्राहक बनकर रोडवेज स्टेशन के समीप स्थित एक दुकान में पहुंचे। जब उन्होंने शराब की बोतल मांगी तो दुकान में मौजूद कर्मियों ने उनसे बोतल के 780 रुपये मांगे। एसडीएम ने जब बोतल में चस्पा मूल्य देखा तो 760 रुपये था। उन्होंने अधिक दाम लेने की बात पूछी तो दुकान कर्मियों ने 780 रुपये ही बताए।

उनसे प्रिंट रेट से 20 रुपये अधिक वसूले। प्रिंट रेट से अधिक दाम वसूलने की शिकायत के पुख्ता होने पर एसडीएम दुकान में गए और स्टॉक रजिस्टर को कब्जे में ले लिया ।इससे वहां हड़कंप मच गया ।एसडीएम ने आबकारी अधिकारी को दुकान स्वामी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं उपजिलाधिकारी ने बताया कि लगातार ओवर रेट की शिकायत मिल रही थी ।इसके बाद उन्होंने छापेमारी की है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट डीएम को भेज दी है। ओवर रेटिंग पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हरिद्वार और रायवाला में कब होगी कार्रवाई?

पिथौरागढ़ में कारवाई के बाद अब हरिद्वार में शराब के ठेकों पर हो रही ओवर रेटिंग पर कब कार्रवाई होगी यह देखने वाली बात है जिस तरीके से जनपद में अलग-अलग ठेकों पर रोजाना ओवरहीटिंग की समस्याएं सामने आ रही है तो वहीं अब प्रशासन पर निर्भर करता है कि वह पिथौरागढ़ की तर्ज पर हरिद्वार में कब कार्रवाई करता है। देहरादून के रायवाला में भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले ठेके पर ओवर रेटिंग की समस्याएं सामने आई थी। तो अब वहां भी यह देखना होगा कि देहरादून शहर में ओवर बैटिंग के बाद देहरादून के अन्य जगहों पर कब ओवर रेटिंग पर कार्रवाई होगी। क्योंकि ओवर रेटिंग की समस्या कोई नई नहीं है और जिस तरीके से ठेका मालिक कानून के नियमों का सरेआम उल्लंघन कर रहे हैं ऐसा लगता है मानो उन्हें कोई डर ही ना हो।

error: Content is protected !!