ब्रेकिंग : उत्तराखंड में यहां नदी में नहाने गया युवक डूबा, एसडीआरएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन

Listen to this article

पौड़ी जिले के सतपुली थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक युवक नयार नदी में नहाने गया था, और पानी गहरा होने के बजाय से अचानक डूबने लगा। और देखते ही देखते वह लापता हो गया। जिसकी तलाश में एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया।

प्रभारी कोतवाल विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वी नयार नदी में एक शख्स नहाते समय नदी में डूब गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने सतपुली थाने को दी।

जिस पर उप निरीक्षक विनोद कुमार और एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम व एसडीआरएफ ने लगातार प्रयास कर युवक की खोजबीन की। लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पाई। कई घंटों तक सर्च अभियान चलाने के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल पाया है।

वहीं पुलिस ने आसपास के लोगों से युवक की जानकारी जुटाई जिसमें पता चला कि कठवाड़ा, दुधारखाल निवासी 25 वर्षीय युवक संदीप पुत्र इंदर सिंह दोपहर करीब 3 बजे नयार नदी में नहाने गया था।

बताया जा रहा है कि युवक लोकल टैक्सी ड्राइवर है। बरसाती मौसम के चलते नदियां उफान पर हैं तथा गाद आदि के चलते युवक के डूबने की आशंका है। फिलहाल अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया है।

error: Content is protected !!