बेकिंग : हरिद्वार में कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे कावड़ियों का स्वागत, यह रहेगा कार्यक्रम

Listen to this article

हरिद्वार। श्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री दिनांक 20 जुलाई,2022 को हरिद्वार भ्रमण पर रहेंगे, जहां वे डामकोठी के निकट गंगा घाट में पूर्वाह्न 10 बजे कावंडियों के स्वागत कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने मुख्यमंत्री के हरिद्वार भ्रमण के दृष्टिगत मंगलवार को डामकोठी के निकट गंगा घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये कहा कि कांवड मेला(यात्रा) हमेशा से दो चरणों में होती है, पहले चरण में यात्रा थोड़ी धीमी रहती है।

पंचक समाप्त होने के बाद अब डाक कावंड़ प्रारम्भ हो जायेगी, जिसमें ज्यादा संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इसको ध्यान में रखते हुये हमने 20 से 26 जुलाई तक जनपद के समस्त विद्यालयों शासकीय/अशासकीय सहा0 प्राप्त/निजी विद्यालय, संस्कृत विद्यालय/मदरसों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों को बन्द करने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने कहा कि हमने श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधा-स्वच्छ पेय जल, मेडिकल की सुविधा, कांवड़ पटरी पर पथ प्रकाश की व्यवस्था, कांवड़ मार्ग को ठीक-ठाक करना तथा शौचालयों की समुचित व्यवस्थायें की हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे सम्बन्धित अधिकारी कावंड़ मेला क्षेत्र में भ्रमण भी कर रहे हैं, अगर कहीं पर कोई कमी नजर आती है, तो उसे भी तुरन्त ठीक किया जायेगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!