हरिद्वार। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद और हरिद्वार में मदन कौशिक से चुनाव हारने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है कि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम सकते हैं। कहीं ना कहीं यह बात इसलिए भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई थी क्योंकि सतपाल ब्रह्मचारी के सोशल मीडिया पर कांग्रेस की कोई गतिविधि नजर नहीं आ रही थी और वह हाल ही में हुए ईडी के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन में भी कहीं नजर नहीं आए, साथ ही दूसरी तरफ उनका भाजपा के नेताओं के साथ उठने बैठने की तस्वीरें भी वायरल हो रही थी। तो वहीं दूसरी और इन सब बातों पर विराम लगाते हुए आज सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि मैं एक कांग्रेस का सेवक था, हूं और रहूंगा। मेरा कांग्रेस छोड़ने का ना कोई इरादा था, ना है, और ना होगा। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि चर्चाओं का बाजार तो मीडिया और राजनीतिक लोगों द्वारा बनाया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं एक राजनीतिक व्यक्ति हूं तो चर्चाओं में बने रहना भी कहीं ना कहीं मेरे लिए ही एक अच्छी बात है।
कांवड़ व्यवस्थाओं पर क्या बोले महाराज
वहीं दूसरी और हरिद्वार में कांवड़ मेला शुरू हो चुका है, तो सतपाल ब्रह्मचारी ने कांवड़ मेले पर बात करते हुए कहा कि मैं एक सनातनी हूं और सभी आने वाले शिव भक्तों का हम दिल से स्वागत करेंगे। लेकिन कांवड़ मेला की व्यवस्था पर उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय विधायक मदन कौशिक एवं सरकार की व्यवस्थाओं को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जिस तरह से हरिद्वार में कहीं भी पानी की लाइन नहीं बिछाई गई और ना ही कावड़ियों के लिए कोई खाने यहां ठहरने की व्यवस्था की गई, यह निंदनीय है और उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रशासन को कावड़ियों की व्यवस्था के लिए इन सब चीजों का इंतजाम जल्दी करना चाहिए। शौचालय की व्यवस्थाओं को उन्होंने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस और मेले में करोड़ों की तलाश में कांवड़िए पहुंचने वाले हैं वह मात्र डेढ़ सौ शौचालय बनाकर प्रशासन कावड़ियों के साथ मजाक कर रहा है।
जल भराव पर क्या कहीं बात
हरिद्वार में चंद मिनटों के बारिश के बाद होनेवाले जल भराव पर उन्होंने एक बार फिर मदन कौशिक पर हमला बोला और कहा कि करोड़ों रुपए रानीपुर मोड़ पर पानी की निकासी के लिए खर्च कर दिए गए लेकिन आज भी चंद मिनटों की बारिश में जिस तरह से पानी रानीपुर मोड़ के साथ-साथ पूरे हरिद्वार की सड़कों पर भर जाता है इसका जवाब तो आप स्थानीय विधायक मदन कौशिक से ही पूछे कि उन्होंने अपने हरिद्वार में लंबे राजनीतिक काल में आखिर कौन से ऐसे विकास के काम किए हैं और जनता के पैसों को कौन से विकास कार्य में लगाया? साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे समय पर हमने पानी निकालने के लिए पंप सेट की व्यवस्था करी थी जिससे लोगों को काफी सुविधा मिली थी।