बेकिंग : हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर शिव की प्रतिमा पर चढ़ा पागल व्यक्ति, फिर क्या हुआ देखें वीडियो

Listen to this article

 

हरिद्वार। यूं तो धर्मनगरी हरिद्वार में रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं लेकिन जो कि सावन मेला शुरू हो चुका है और कावड़ियों का आना-जाना भी जारी है। वहीं दूसरी और हरिद्वार में पागलो और भिखारियों की संख्या भी कम नहीं है। आज एक ऐसा ही मामला हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर सामने आया जब एक पागल व्यक्ति हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर लगी लगभग 9 से 10 फीट की भगवान शिव की प्रतिमा पर चढ़ गया।

जब आसपास मौजूद लोगों ने उसे नीचे उतरने होगा तो वह लौटाने की जिद करने लगा जिसके बाद जीआरपी पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर उसे काफी देर बाद नीचे उतारा वहीं इस मामले में जीआरपी एसओ अनुज सिंह का कहना है कि व्यक्ति मानसिक रूप से असंतुलित है और अभी इस पर निगरानी में रखा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि थोड़ी देर बाद इसे छोड़ दिया जाएगा।

error: Content is protected !!